spot_img
HomelatestNew Delhi : सिलिकॉन वैली बैंक के खाते से 60 करोड़ रुपये...

New Delhi : सिलिकॉन वैली बैंक के खाते से 60 करोड़ रुपये दूसरे बैंकों में डाले : नजारा टेक्नोलॉजीज

New Delhi: 60 crore rupees from Silicon Valley Bank account in other banks: view technologies

नई दिल्ली: (New Delhi) नजारा टेक्नोलॉजीज ने बुधवार को बताया कि उसकी अनुषंगी की दो अनुषंगी इकाइयों के अमेरिका के विफल हो चुके सिलिकॉन वैली बैंक (एसवीबी) में कुल 64 करोड़ रुपए जमा थे। इसमें से 60 करोड़ रुपए दूसरे बैंक खातों में सफलतापूर्वक हस्तांतरित कर दिए गए हैं। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि एसवीबी के खातों में अब भी उसके चार करोड़ रुपए हैं। यह रकम गैर-प्रतिबंधित परिचालन उपयोग के लिए है। नजारा ने बताया कि दोनों कंपनियों- किडोपिया इंक और मीडियावर्क्ज इंक को एसवीबी में जमा पूरे 64 करोड़ रुपए तक बिना कोई बाधा के पहुंच दी गई थी। उसने कहा, ‘‘इस खाते में से 60 करोड़ रुपए अन्य बैंकों के खातों में स्थानांतरित कर दिए गए और बाकी के चार करोड़ रुपए गैर-प्रतिबंधित परिचालन उपयोग के लिए एसवीबी खाते में रखे हैं।’’

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर