New Delhi: देश में कोविड-19 के 456 नए मामले, एक मरीज की मौत

0
82
New Delhi

नयी दिल्ली:(New Delhi) भारत में एक दिन में कोविड-19 (Kovid-19) के 456 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4.46 करोड़ पर पहुंच गयी जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,406 हो गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के शनिवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, गुजरात में एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 5,30,780 पर पहुंच गयी है। देश में अभी तक संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,46,89,968 हो गयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत दर्ज की गयी। इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,55,782 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज किया गया है।

मंत्रालय के अनुसार, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 220.64 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है।