नवादा: (Nawada) जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र अंतर्गत गया -हिसुआ पथ एनएच 82 पर शनिवार को एक अनियंत्रित हाईवा ट्रक ने स्कूल गाड़ी मैजिक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मैजिक गाड़ी करीब चार बार पलट गई. हादसे में उस पर सवार ड्राईवर समेत कुल 10 लोग जख्मी हो गए. सभी को हिसुआ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया ,जिसमें 3 बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए पावापुरी रेफर किया गया है।
बताया गया है कि शनिवार को स्कूल की मैजिक गाड़ी बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी, तभी गया तरफ से आ रही हाईवा ट्रक ने स्कूल के मैजिक गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे स्कूल गाड़ी चार पलटनिया खाकर पलट गया। बताया जाता है कि रेपुरा गांव और शिवगंज गांव से बच्चे लेकर स्कूल गाड़ी जा रही थी, तभी शिवगंज के पास हाईवा ट्रक ने जोरदार टक्कर दिया.
छात्रों ने बताया कि हाईवा गाड़ी तेज रफ्तार से आ रहा था. हमारे गाड़ी के ड्राईवर ने हाईवा की तेज रफ्तार को देखकर गाड़ी को किनारे में रोक दिया. लेकिन तेज रफ्तार में आ रहे हाईवा ने जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे हमारा गाड़ी चार पलटनिया खा गया. बच्चे ने कहा उसपर हम 10 लोग सवार थे.
घायल बच्चों में ऋषभ कुमार हिसुआ ,अमित कुमार ,गुलशन कुमार, अभिषेक कुमार एवं हर्ष कुमार रेपुरा गांव निवासी तथा अमीषा भारती ,अंकुश कुमार, सचिन कुमार शिवगंज निवासी एवं अंजलि कुमारी फुलवरिया गांव निवासी तथा ड्राईवर बताए गए हैं.