
पुरुषोत्तम कनौजिया
नवी मुंबई : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ों यात्रा पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग कुछ वर्ष पहले तक भारत तोड़ने के नारे लगाते थे और कहते थे कि भारत को पोस्ट ऑफिस मुक्त राष्ट्र बनाना है। आज वही लोग भारत जोड़ों यात्रा में शामिल हो रहे हैं । इस वक्त गुजरात और हिमाचल में चुनाव चल रहे हैं और कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता राहुल गांधी भारत जोड़ों यात्रा में व्यस्त हैं कहीं न कहीं ये यात्रा उन्हे चुनावों से दूर रखने की साजिश है। वहीं अनुराग ठाकुर ने नाना पटोले के उस आरोप का भी जवाब दिया, जिसमें नाना पटोले ने कहा था कि भाजपा भारत जोड़ों यात्रा से घबरा गई है। इसलिए चुनाव गुजरात में हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण भारत का दौरा कर रहे हैं । इस पर मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा देश के सभी हिस्सों का दौरा करते रहते हैं। इसलिए देश की जनता उन्हे पसंद भी करती है और कई बार देश की जनता उन्हें उसकी सेवा करने का अवसर भी दे चुकी है।
बड़ी तेज गति से प्रगति कर रहा है हिमाचल
दरअसल केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर नवी मुंबई में हिमांचल मित्र मंडल की तरफ से आयोजित हिमांचल प्रदेश दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे उस दौरान उन्होंने कहा कि आज हिमाचल बड़ी तेज गति से प्रगति कर रहा है । हमारी सरकार आने के बाद हमने हिमाचल में सड़कों का जाल बिछाना शुरू किया था, जिसमें से बहुत सारी सड़के बनकर तैयार हो गई हैं और बहुत सारी सड़कों का काम अभी भी जारी है। उन्होंने कहा कि आज वहां इतने बड़े-बड़े मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं कि कुछ दिनो के बाद न केवल हिमाचल के बच्चे वहां जाकर शिक्षा ग्रहण करेंगे बल्कि बाहरी राज्यों के बच्चे भी मेडिकल की शिक्षा लेने वहां आने लगेंगे। इसी के साथ उन्होंने कहा कि आप लोग हिमचल से कई वर्षों पहले अपने रोटी रोजगार के लिए निकलकर आए लेकिन आप लोगो ने हिमाचल की संस्कृति अब तक यहां जिंदा रखी है । इसलिए अब आप लोगों से निवेदन है कि आप लोग कुछ ऐसा प्रयास करें कि हिमाचल प्रदेश के युवाओं को हिमाचल में ही नौकरी मिल सके। वहां के प्रोडक्ट्स को बाहरी राज्यों में कैसे बेंचा जा सकता है इसका सुझाव हमें दें। हिमाचल के कांगड़ा की पेंटिंग विश्वभर में प्रसिद्ध है उसे और उसके कलाकारों को आगे और कैसे ले जाया जा सकता है। सभी लोग उस दिशा में कदम उठाएं।