NAVI MUMBAI : शिवड़ी में 56 बेड के वार्ड की जल्द होगी सुविधा

0
179

टीबी के अस्पतालों में भी बच्चों का इलाज

दोपहर संवाददाता
नवी मुंबई : नगर पालिका का सबसे बड़ा और इकलौता शिवड़ी टीबी अस्पताल जल्द ही बच्चों का भी इलाज करेगा। आने वाले महीनों में अस्पताल में बाल रोगियों के इलाज के लिए 56 बेड का वार्ड बनाया जाएगा। नए वार्ड के कारण जे. जे. अस्पताल में मरीजों का बोझ कम होगा। शिवड़ी टीबी अस्पताल में 3 से 12 साल के बच्चों के इलाज के लिए हर महीने पांच से छह परिवारों से सलाह ली जाती है। लेकिन यह संभव नहीं है, क्योंकि वहां वार्ड व बाल रोग विशेषज्ञ उपलब्ध नहीं हैं। इस संबंध में, टीबी अस्पताल के सभी प्रमुख बुधवार को अस्पताल व मेडिकल कॉलेज के विभागाध्यक्षों के साथ बैठक हुई। बैठक में बच्चों के लिए बाल रोग वार्ड शुरू करने को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई और इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस पर सभी प्रशासनिक अधिकारियों की मुहर लगने के बाद वार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।अस्पताल में दस बिस्तरों वाला बाल चिकित्सा वार्ड था, लेकिन उस इमारत को मरम्मत के लिए खाली करना पड़ा। नगर पालिका के संयुक्त कार्यपालक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दक्ष शाह नए विभाग में बेड को दोगुना करने पर विचार कर रहे हैं।
बाल रोग विशेषज्ञों के लिए एक प्रस्ताव
बाल रोगियों का एक अलग दृष्टिकोण है। उन्हें दी जाने वाली खुराक भी अलग होती है। नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों ने अब अस्पताल को अस्पताल में पीडियाट्रिक वार्ड शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए 24 घंटे एक बाल रोग विशेषज्ञ की आवश्यकता होगी और इस संबंध में एक प्रस्ताव भी तैयार किया गया है।

छह की टीम की नियुक्ति
अस्पताल प्रशासन ने बाल चिकित्सा वार्ड स्थापित करने का प्रस्ताव तैयार किया है। वार्ड 1 में कुल 56 बेड हैं। एमडीआर यानी ड्रग अनुत्तरदायी और सामान्य टीबी के मरीजों के लिए भी बेड बनाए जाएंगे। यानी एक वार्ड में 28 से 30 बेड होंगे। वार्ड को बेड की सुविधा, बाल रोग विशेषज्ञों की नियुक्ति, उनके लिए आवश्यक दवाओं आदि को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा। वार्ड के लिए कुल छह लोगों की टीम की जरूरत होगी। डॉक्टर टीबी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ नम्रता कौर ने बताया कि इसमें चार रेजिडेंट डॉक्टर और दो बाल रोग विशेषज्ञ होंगे।