MUMBAI : वेस्टर्न रेलवे अहमदाबाद और करमाली के बीच चलाएगी स्पेशल ट्रेन (वाया वसई रोड)

0
130

मुंबई : वेस्टर्न रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए तथा उनकी मांग को पूरा करने के लिए अहमदाबाद एवं करमाली के बीच विशेष किराए पर स्‍पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। वेस्टर्न रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार ट्रेन का विवरण इस प्रकार है। ट्रेन संख्या 09470/09469 अहमदाबाद-करमाली स्पेशल [2 फेरे] ट्रेन संख्या 09470 अहमदाबाद-करमाली स्पेशल मंगलवार, 24 जनवरी, 2023 को अहमदाबाद से 09.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.25 बजे करमाली पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09469 करमाली-अहमदाबाद स्पेशल करमाली से बुधवार, 25 जनवरी, 2023 को 09.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वडोदरा, सूरत, वापी, पालघर, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलूण, सावर्डा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडावली, विलावड़े, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नांदगांव रोड, कनकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड और थिविम स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09470 की बुकिंग 21 जनवरी, 2023 से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here