मुंबई : (Mumbai) 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दो बड़ी फ़िल्मों की टक्कर देखने को मिली, रजनीकांत की ‘कुली’ और ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ (Rajinikanth’s ‘Coolie’ and Hrithik Roshan’s ‘War 2’)। रिलीज़ के पहले ही दिन दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी। अब दूसरे दिन यानी स्वतंत्रता दिवस की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। गुरुवार को ओपनिंग डे पर ‘कुली’ कमाई में आगे रही थी, लेकिन दूसरे दिन ‘वॉर 2’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ दिखाई। बावजूद इसके, ‘कुली’ का दबदबा कायम रहा। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस पर भारत (India on Independence Day) में दोनों फिल्मों ने करोड़ों रुपये का कारोबार किया।
‘वॉर 2’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘वॉर 2’ ने भारत में रिलीज के पहले दिन 52 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जिसमें हिंदी से 29 करोड़ रुपये और तेलुगु से करीब 22.75 करोड़ रुपये का योगदान रहा। अब फिल्म के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस नतीजे आ गए हैं, जिसमें मामूली बढ़त देखने को मिली है। शुक्रवार को ‘वॉर 2’ ने लगभग 56.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस तरह जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन (Jr NTR and Hrithik Roshan) स्टारर यह फिल्म दो दिनों में भारत से कुल 108 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर चुकी है।
‘कुली’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ (Rajinikanth’s film ‘Coolie’) की कमाई में दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली है। सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ने भारत में पहले दिन 65 करोड़ रुपये की धमाकेदार ओपनिंग की थी। हालांकि दूसरे दिन इसका कलेक्शन घटकर 53.50 करोड़ रुपये रहा। इस तरह दो दिनों में ‘कुली’ की भारत में कुल कमाई 118.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज (directed by Lokesh Kanagaraj) ने किया है। इसमें रजनीकांत के साथ नागार्जुन, श्रुति हासन, सौबिन शाहिर और उपेंद्र (Nagarjuna, Shruti Haasan, Soubin Shahir and Upendra) अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं, जबकि आमिर खान का कैमियो दर्शकों को सरप्राइज देता है। दूसरी ओर, अयान मुखर्जी निर्देशित ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी और आशुतोष राणा (Hrithik Roshan, Jr NTR, Kiara Advani and Ashutosh Rana) मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म के निर्माण पर 300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है।