मुंबई:(Mumbai) लोअर परेल इलाके (Lower Parel area) में एक घर की दीवार का हिस्सा झोपड़ी पर गिरने से आठ वर्षीय लड़की की मौत हो गई, जबकि एक वृद्ध महिला घायल हो गई। घायल को केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर दीवार मलवा हटाया।
जानकारी के अनुसार शनिवार को देर रात लोअर परेल इलाके में स्थित एक घर दीवार उसके बगल में ही स्थित झोपड़ी पर गिर गई। इससे झोपड़ी में सो रही आठ साल की बच्ची रेणुका अनंत कालसेकर की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में जयश्री पवार (60) नाम की महिला घायल हुई। देर रात काम पर जाने की वजह से पवार परिवार के अन्य लोग बच गए हैं। इस घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त है।