Mumbai : वरुण-जाह्नवी की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का नया गाना ‘परफेक्ट’ रिलीज

0
18

मुंबई : (Mumbai) बॉलीवुड के युवा सितारों वरुण धवन और जाह्नवी कपूर (Young Bollywood stars Varun Dhawan and Janhvi Kapoor) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को लेकर (upcoming film “Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari.”) सुर्खियों में हैं। दर्शकों का इस फिल्म का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है, क्योंकि यह रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 2 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। करण जौहर के प्रोडक्शन और शशांक खेतान के निर्देशन (Produced by Karan Johar and directed by Shashank Khaitan) में बनी यह फिल्म साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में गिनी जा रही है।

निर्माताओं ने फिल्म का नया गाना ‘परफेक्ट’ जारी कर दिया है, जिसे मशहूर गायक गुरु रंधावा ने अपनी आवाज़ (released the film’s new song, “Perfect,” sung by renowned singer Guru Randhawa) दी है। खास बात यह है कि इस गाने के बोल भी रंधावा ने खुद ही लिखे हैं, जिससे गाने में उनकी खास झलक और पर्सनल टच नज़र आता है। गाने का वीडियो बेहद रंगीन और जोश से भरपूर है, जिसमें वरुण और जाह्नवी धमाकेदार डांस करते नज़र आ रहे हैं। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों खूब पसंद आ रही है। वही गुरु रंधावा भी गाने में एक छोटे से कैमियो में दिखते हैं, जो उनके फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है।

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर के अलावा सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ भी अहम किरदार निभा (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari stars Sanya Malhotra and Rohit Saraf in pivotal roles) रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म एक रोमांटिक-फेमिली ड्रामा है, जिसमें रिश्तों, प्यार और भारतीय संस्कारों का खूबसूरत संगम देखने को मिलेगा। शशांक खेतान, जो इससे पहले हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और धड़क जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं, इस फिल्म को लेकर भी काफी उत्साहित(Shashank Khaitan, who has previously helmed hits like (Humpty Sharma Ki Dulhania and Dhadak, is also very excited) हैं। करण जौहर का प्रोडक्शन हाउस इसे एक ग्रैंड पैमाने पर प्रस्तुत कर रहा (Karan Johar’s production house is presenting it on a grand scale) है, जिससे दर्शकों को एक बड़े पर्दे का अनुभव मिलेगा।