spot_img

Mumbai : U.S. एकेडमी के विद्यार्थियों के उपग्रह देख प्रभावित हुए इसरो के वैज्ञानिक

बेहतरीन मॉडल प्रस्तुत करनेवाले विद्यार्थियों को दिए गए पुरस्कार

मुंबई : वरली स्थित नेहरू साइंस सेंटर में आयोजित कॉस्मिक फेस्ट 2024 में विद्यार्थियों ने सैटेलाइट के एक से बढ़कर एक मॉडल पेश किए। इसमें यू.एस. ओस्तवाल इंग्लिश एकेडमी (यू.एस.ओ.ई.ए.) नालासोपारा के छात्रों ने भी सैटेलाइट मेकिंग और ड्राइंग प्रतियोगिता में भाग लिया। विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता से सैटेलाइट मॉडल तैयार किया और सेटेलाइट ड्राइंग प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने हुनर का परिचय दिया। इसे देखकर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिक सैम दयाला भी बेहद प्रभावित हुए। इसके बाद पैनल पर मौजूद जजों के साथ छात्रों का सवाल-जवाब का दौर चला। वैज्ञानिकों ने छात्रों के प्रश्नों के उत्तर दिए। इस दौरान वैज्ञानिकों ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन भी किया। इस प्रतियोगिता में कुल 22 स्कूलों की टीम ने हिस्सा लिया। यू.एस. एकेडमी की प्रधानाचार्या श्रीमती कविता दुबे, सीईओ श्रीमती लोरेन डेनियल, अली सर, श्रीमती श्रद्धा पटवा, श्रीमती सरिता राय, प्रथमेश सर के सहयोग और मार्गदर्शन में यू.एस. के विद्यार्थी ताहाम, अविनाश, सादिका, पीहू, काव्या, अभय, अंगद, तस्नीम आदि ने फेस्ट में हिस्सा लिया। यू.एस. एकेडमी के विद्यार्थियों के लिए यह एक अद्भुत अनुभव था। जिसे खूब सराहा गया।

New Delhi : जीआरई रीन्यू इनरटेक ने आईपीओ निवेशकों को किया निराश, कमजोर लिस्टिंग के बाद लगा लोअर सर्किट

नई दिल्ली : (New Delhi) सोलर एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली कंपनी जीआरई रीन्यू इनरटेक (Shares of GRE Renew Innertech) के शेयरों ने...

Explore our articles