Mumbai : सैयारा’ का ट्रेलर रिलीज, दिखी इश्क और जुनून की टकराहट

0
22

मुंबई : (Mumbai) यशराज बैनर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सैयारा’ (Yash Raj banner’s much-awaited film ‘Saiyara’) पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। पोस्टर और टीज़र के जरिए पहले ही दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ चुकी थी। अब फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है, जिसने उत्साह को एक नया मुकाम दे दिया है। इस फिल्म के जरिए चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे (Chunky Pandey’s nephew Ahan Pandey) बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं। साथ ही यशराज फिल्म्स ने अनीत पड्डा को भी ‘सैयारा’ के माध्यम से हिंदी सिनेमा में लॉन्च किया है।

‘सैयारा’ के ट्रेलर में अहान पांडे और अनीत पड्डा (Ahan Pandey and Anit Padda) के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री दिल को छूने वाली है। यह एक ऐसी अनोखी प्रेम कहानी पेश करता है, जो एक ओर दिल तोड़ती है तो दूसरी ओर दिल को पूरी तरह भर भी देती है। अहान एक गायक और टूटे दिल वाले आशिक के किरदार में बेहद प्रभावशाली नजर आ रहे हैं, जबकि अनीत की खूबसूरती और भावनात्मक अभिनय भी दर्शकों का ध्यान खींच रहा है। ट्रेलर में दिखाया गया प्यार, जुदाई और दर्द का एहसास ‘कबीर सिंह’ और ‘आशिकी 2’ जैसी फिल्मों की याद दिलाता है, और यही इसकी सबसे बड़ी ताकत बन सकता है।

कहानी, संगीत और निर्देशन के लिहाज़ से ‘सैयारा’ इस साल की सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्मों में से एक बनने की पूरी काबिलियत रखती है। ट्रेलर ने जो भावनात्मक जुड़ाव और रोमांस का वादा किया है, उससे दर्शकों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। अब सभी की निगाहें फिल्म की रिलीज़ पर टिकी हैं, जिसका इंतज़ार 18 जुलाई को आखिरकार खत्म होने जा रहा है।