Mumbai : सिग्नल वायर चोरी होने से मध्य रेलवे की कसारा से कल्याण तक सेवा बाधित

0
27

मुंबई : (Mumbai) मध्य रेलवे की सेवा सिग्नल वायर चोरी हो जाने से कल्याण से कसारा तक बाधित हो गई हैं। हालांकि रेलवे की मरम्मत टीम मौके पर पहुंचकर सिग्नल वायर दुरुस्त करने का काम कर रही है, लेकिन कसारा स्टेशन से कल्याण स्टेशनों के बीच स्टेशनों पर यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

मध्य रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार बीती रात मध्य रेलवे के टिटवाला और खडवली स्टेशनों के बीच के सिग्नल वायर चोरी हो गए। इससे कसारा और कल्याण के बीच रेलवे सिग्नल बंद हो गया। इससे आज तड़के से ही रेलवे सेवा बाधित हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही मध्य रेलवे की मरम्मत टीम को तत्काल मौके पर भेज दिया गया है और सिग्नल वायर बदलने का काम जारी है। रेलवे प्रशासन ने बताया कि बहुत जल्द काम पूरा कर लिया जाएगा और उसके बाद रेलवे सेवा पूर्ववत हो जाएगी। साथ ही रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से रेलवे को सहयोग करने की अपील की है।