MUMBAI : 240% चढ़ गए माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर

0
166

मुंबई : पनडुब्बी और जहाज बनाने वाली एक सरकारी कंपनी के शेयरों ने ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। यह सरकारी कंपनी माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स है। कंपनी के शेयरों ने पिछले 11 महीने में इनवेस्टर्स को 240 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 936.85 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 224 रुपये है। माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) के शेयर 24 फरवरी 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 224 रुपये के स्तर पर थे। सरकारी कंपनी के शेयर 20 जनवरी 2023 को बीएसई में 766.75 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में शेयरहोल्डर्स को 240 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 20 जनवरी 2022 को माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो मौजूदा समय में यह पैसा 3.42 लाख रुपये होता।
माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में पिछले 6 महीने में 185 पर्सेंट का उछाल आया है। सरकारी कंपनी के शेयर 26 जुलाई 2022 को बीएसई में 269.05 रुपये के स्तर पर थे। माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर 20 जनवरी 2023 को बीएसई में 766.75 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। सरकारी कंपनी का मार्केट कैप करीब 15,465 करोड़ रुपये है। कंपनी के शेयरों ने शुरुआत से लेकर अब तक शेयरहोल्डर्स को करीब 357 पर्सेंट का रिटर्न दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here