spot_img

Mumbai : पारिवारिक विवाद भुलाकर मलाइका के घर पहुंचे सलमान खान एंड ब्रदर्स

Mumbai : फिल्म अभिनेत्री मलाइका के अरोड़ा पिता ने बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या की खबर ने सभी को चौंका दिया। मलाइका अरोड़ा का परिवार इस हादसे से सदमे में है। इस दुख की घड़ी में उन्हें सांत्वना देने के लिए बॉलीवुड की कई हस्तियां उनके घर पहुंचने का तांता लगा हुआ है। सलमान खान भी अपने पारिवारिक विवाद भुला कर

अरबाज और सोहेल के साथ मलाइका से मिलने उनके घर पहुंचे।

देर रात सलमान को कार से उतरकर मलाइका के घर जाते देखा गया। सलमान के चेहरे पर उदासी साफ झलक रही थी। वर्ष 2017 में मलाइका ने सलमान के भाई अरबाज खान से तलाक ले लिया था। उसके बाद सलमान ने कभी भी सार्वजनिक रूप से मलाइका का जिक्र नहीं किया, लेकिन जब उन्हें पता चला कि मलाइका के पिता का निधन हो गया है तो वह पारिवारिक विवाद भूलकर मलाइका से मिलने पहुंचे। इस पर साेशल मीडिया पर नेटिज़न्स ने सलमान और पूरे खान परिवार की तारीफ की है। एक ने पाेस्ट किया कि ‘परिवार ऐसा होना चाहिए।’

मलाइका के साथ खड़ा है पूरा खान परिवार

अरबाज से तलाक के बाद खान परिवार में से किसी ने भी मलाइका से मुलाकात नहीं की। इस दुख की घड़ी में पूरा खान परिवार मलाइका का साथ देने के लिए एकजुट हुआ। सलमान खान के साथ अरबाज और सोहेल भी मलाइका से मिलने उनके घर गए थे। मलाइका के पिता अनिल कुलदीप मेहता ने बांद्रा स्थित अपने आवास से कूदकर आत्महत्या कर ली। जब मलाइका 11 साल की थीं, तब जॉयस और उनके पति का तलाक हो गया था। अनिल मेहता मलायका के सौतेले पिता थे, लेकिन मलाइका की अपने सौतेले पिता के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग थी।

New Delhi : विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हेकिल्स का आईपीओ लॉन्च, 9 तक लगा सकते हैं बोली

नई दिल्ली : (New Delhi) इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और थ्री व्हीलर बनाने वाली कंपनी विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हेकिल्स इंटरनेशनल (Victory Electric Vehicles International) का 34.56...

Explore our articles