Mumbai: मनसे के रायगढ़ जिला उपाध्यक्ष रंगदारी मामले में गिरफ्तार

0
304

मुंबई:(Mumbai) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के रायगढ़ जिले के उपाध्यक्ष संदीप ठाकुर को पुलिस ने रंगदारी मामले में गिरफ्तार किया है। संदीप ठाकुर पर दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने और चाकू दिखाकर 50 हजार रुपये छीनने का आरोप है।

पुलिस के अनुसार संदीप ठाकुर ने पेण तहसील में सेतु कार्यालय के मालिक को धमकी दी थी, अगर 10 लाख रुपये की रंगदारी नहीं मिली तो कार्यालय चलने नहीं देंगे। इससे पहले संदीप ठाकुर ने सेतु कार्यालय के मालिक को चाकू दिखाकर 50 हजार रुपये भी ले लिये थे। इस मामले की शिकायत मिलने के बाद रायगढ़ जिले के पुलिस उपअधीक्षक एसपी शिवाजी फड़तारे ने पेण पुलिस स्टेशन की टीम के साथ जाल बिछा कर मंगलवार की रात में संदीप ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।