spot_img
Homecrime newsMumbai : पीडब्लूडी लिपिक रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

Mumbai : पीडब्लूडी लिपिक रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

मुंबई : (Mumbai) ठाणे शहर में लोक निर्माण विभाग के वर्ग तीन के वरिष्ठ लिपिक विजय शंकर आव्हाड (Vijay Shankar Awhad) को ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो ने 23हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।ठाणे ब्यूरो की ओर से आज बताया गया कि सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के ठाणे स्थित कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक विजय शंकर आव्हाड ने शिकायतकर्ता के द्वारा लिए गए निर्माण कार्य की भुगतान राशि को स्वीकृत कराने के लिए दो प्रतिशत कमीशन रेट के अनुसार संबंधित कार्यकारी अभियंता के लिए बीस हजार रुपए तथा स्वयं के लिए पांच हजार सहित कुल पच्चीस हजार रुपए की राशि की मांग को थी।

इस बारे मे 23दिसंबर 2024को शिकायतकर्ता ने ठाणे ब्यूरो को बताया भी था।इसी बीच आरोपी लिपिक विजय शंकर आव्हाड ने आपसी बातचीत के बाद रिश्वत की राशि दो हजार घटाकर 23हजार रुपए कर दी थी।कल 26दिसंबर को दोपहर दो बजकर 55मिनट पर जब लोकनिर्माण विभाग के वरिष्ठ लिपिक विजय शंकर आव्हाड कार्यालय में शिकायतकर्ता से 23हजार रुपए ले रहे थे,ठाणे के एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किए गए।ठाणे के नगर पुलिस स्टेशन में इस मामले में मामला दर्ज किया गया है।यह कार्यवाही ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक शिवराज पाटिल के मार्ग दर्शन में की गई।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर