spot_img

Mumbai: बुलढाणा में निजी बस पलटी, 30 यात्री घायल

मुंबई:(Mumbai) बुलढाणा में मुंबई -नागपुर मार्ग (Mumbai-Nagpur route) पर शुक्रवार को सुबह किनगांव राजा के पास चिंतामणि ट्रैवेल्स की एक निजी बस पलट जाने से 30 यात्री घायल हो गए। इनमें से 8 यात्री गंभीर हैं।

इन सभी को सिंदखेड राजा सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसके बाद 8 गंभीर घायलों को जालना जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य कर रही है।

घटनाक्रम के अनुसार आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे बुलढाणा जिले के किनगांव राजा के पास यह बस अनियंत्रित होकर पलट गई । इस घटना के बाद बस में पिछला दरवाजा न होने की वजह से करीब एक घंटे तक यात्री दुर्घटनाग्रस्त बस में फंसे रहे। इसके बाद पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस हादसे में घायलों को सिंदखेड राजा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उनका इलाज चल रहा है।

Kaliabor (Assam) : प्रधानमंत्री मोदी ने असम में दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

कालियाबोर में 6,950 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना की रखी आधारशिलाकालियाबोर (असम) : (Kaliabor (Assam))प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime...

Explore our articles