Mumbai : ‘क्वीन-2’ की तैयारी शुरू, फिर दिखेगा कंगना का दमदार अंदाज़

0
23

मुंबई : (Mumbai) कंगना रनौत की सुपरहिट फिल्म ‘क्वीन’ को हिंदी सिनेमा की क्लासिक फिल्मों में गिना जाता है। 7 मार्च 2014 को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों पर खास छाप छोड़ी थी। विकास बहल के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 93.05 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब करीब 11 साल बाद ‘क्वीन’ के सीक्वल ‘क्वीन-2’ की तैयारी जोरों पर है। फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी तरह तैयार हो चुकी है। खास बात यह है कि इसमें भी कंगना रनौत अपने चर्चित किरदार ‘रानी’ के रूप में वापसी करती नजर आएंगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘क्वीन-2’ के साथ-साथ एक और पॉपुलर फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ का भी सीक्वल बनने जा रहा है। साल 2004 में रिलीज हुई इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ने दर्शकों को खूब हंसाया था। डेविड धवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा की तिकड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। हालांकि इस बार कहानी में नया मोड़ है, यानी सीक्वल में नयापन तो होगा ही, साथ ही नई पीढ़ी की ताजगी भी देखने को मिलेगी।

इतना ही नहीं, विद्या बालन की शानदार थ्रिलर ‘कहानी’ फ्रैंचाइज़ी की तीसरी किस्त पर भी काम शुरू हो गया है। पहली फिल्म 2012 में आई थी और इसके बाद ‘कहानी-2’ 2016 में रिलीज़ हुई थी, दोनों ही फिल्मों ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सफलता पाई बल्कि दर्शकों और क्रिटिक्स से भी खूब सराहना बटोरी। इस लोकप्रिय सीरीज का तीसरा भाग बनने जा रहा है। फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। सुजॉय घोष एक बार फिर निर्देशन की कमान संभालेंगे और विद्या बालन इस बार भी लीड रोल में नज़र आएंगी।