Prayagraj : देश का पहला एसआई सपोर्टेड बनी प्राइवेट चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी

0
23

प्रयागराज : (Prayagraj) भारत की नम्बर वन प्राइवेट यूनिवर्सिटी का दर्जा रखने वाली चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने लखनऊ में देश के पहले एआई—सपोर्टेड निजी कैम्पस की स्थापना की है। जहां छात्र—छात्राओं को छह मेन स्ट्रीम्स जिनमें इंजीनियरिंग, बिजनेस, हेल्थ और लाइफ साइंसेज समेत कुल 50 फ्यूचर ओरिएंटेड इंडस्ट्री कोलैबोरेट ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम का लाभ मिलेगा जो सभी एआई सपोर्टेड होंगे। यह जानकारी मंगलवार को सिविल लाइंस स्थित एक होटल में मीडिया से वार्ता करते हुए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर के सलाहकार प्रो. मनोज जोशी ने दी।

उन्होंने बताया कि अब विश्व उच्च शिक्षा में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एआई के इंटीग्रेटेड उपयोग की ओर तेजी से बढ़ रहा है। इसी दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए चंडीगढ़ युनिवर्सिटी ने भी उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 2500 करोड़ रुपये की लागत से देश का पहला एआई—सक्षम कैंपस स्थापित करने की घोषणा की है। जिससे चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी एआई सपोर्टेड कैंपस स्थापित करने वाली भारत की पहली निजी विश्वविद्यालय बन गया है। यह विश्वविद्यालय लखनऊ कानपुर मार्ग पर स्थित उन्नाव के एससीआर क्षेत्र में है। जहां छात्र—छात्राओं को न सिर्फ एआई—सपोर्टेड शिक्षा प्रदान की जाएगी, बल्कि इंडस्ट्री रेडी वर्कफोर्स तैयार होगी। इसे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से भी मान्यता प्राप्त हो गई है। यह एआई—सक्षम नया कैंपस शैक्षणिक सत्र 2025—26 से शुरू होगा।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अजय यादव ने बताया कि छात्र—छात्राओं को 40 करोड़ रुपये की सीयूसीईटी स्कॉलरशिप भी दी जाएगी। इसके साथ ही आज विश्वविद्यालय का पोर्टल भी लांच किया।