मुंबई : (Mumbai) अभिनेता सुनील शेट्टी आखिरी बार फिल्म ‘नादानियां’ में नजर आए थे, जो 7 मार्च 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ इब्राहिम अली खान, खुशी कपूर, महिमा चौधरी, दीया मिर्जा और जुगल हंसराज जैसे कलाकारों ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं। अब सुनील एक नई ऐतिहासिक एक्शन-ड्रामा ‘केसरी वीर: लीजेंड ऑफ सोमनाथ’ लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन प्रिंस धीमान ने किया है। हाल ही में निर्माताओं ने इस फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर जारी किया है, जिसने दर्शकों में उत्साह और जिज्ञासा दोनों को बढ़ा दिया है।
करीब 3 मिनट 7 सेकंड लंबे इस दमदार ट्रेलर की शुरुआत एक तीखे और उकसाने वाले संवाद से होती है, “ये शिव कौन है?” जवाब मिलता है, “भाईजान, ये वो काला पत्थर है, जिस पर भस्म लगाते हैं।” इसके तुरंत बाद अगली लाइन गूंजती है, “इस शिव की धरती को राख कर दो!” और फिर शुरू होता है सोमनाथ मंदिर पर भयावह आक्रमण का दृश्य। इस ओपनिंग सीन के साथ ही ट्रेलर एक तीव्र, भावनात्मक और विजुअली प्रभावशाली सफर की ओर इशारा करता है, जिसमें आस्था, साहस और बलिदान का संग्राम छेड़ा गया है।
‘केसरी वीर’ एक ऐतिहासिक एक्शन-ड्रामा है, जिसमें सूरज पंचोली, विवेक ओबेरॉय और आकांक्षा शर्मा प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी 14वीं शताब्दी के उन गुमनाम और वीर योद्धाओं पर आधारित है, जिन्होंने सोमनाथ मंदिर की बहादुरी से रक्षा की थी, जब उस पर दुश्मनों की बुरी नजर पड़ी थी। पहले यह फिल्म 14 मार्च 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे 16 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म के निर्माता कनु चौहान हैं। यह फिल्म धर्म, आस्था और मातृभूमि की रक्षा के लिए बलिदान देने वाले महानायकों की गाथा को बड़े पर्दे पर जीवंत करने जा रही है।