Mumbai : जनता के सुपरस्टार रवि किशन की दरियादिली ने जीता दिल, एक कॉल से बदली ज़िंदगी

0
38

मुंबई : (Mumbai) ग्लैमर और राजनीति के सफर में जहां कई सितारे आम लोगों से दूरी बना लेते हैं, वहीं अभिनेता और सांसद रवि किशन (actor and MP Ravi Kishan) आज भी अपनी जड़ों से गहराई से जुड़े हैं। हाल ही में एक घटना ने एक बार फिर साबित किया कि वे सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि असल ज़िंदगी में भी हीरो हैं।

एक युवक, जो लंबे समय से रोजगार की तलाश में था, जब हताश होकर रवि किशन के पास मदद के लिए पहुँचा, तो रवि किशन ने तुरंत अपने निजी संपर्कों के जरिए उसे नौकरी दिलवा दी। बिना किसी प्रचार के की गई इस मदद से उस युवक की ज़िंदगी बदल गई। रवि किशन ने इसे एक “छोटी सी कोशिश” बताया, लेकिन इसके प्रभाव ने बड़ा संदेश दिया – एक सच्चा जनप्रतिनिधि वही है जो हर वर्ग के लिए सुलभ हो

राजनीतिक रूप से सक्रिय रहने के साथ-साथ रवि किशन अपने फ़िल्मी करियर में भी पूरे जोश में हैं। हाल ही में रिलीज़ हुई ‘सन ऑफ सरदार 2’ (‘Son of Sardar 2’) में उनकी मौजूदगी को दर्शकों ने खूब सराहा। अब वे जल्द ही ‘धमाल 4’ (‘Dhamaal 4’) में कॉमिक अंदाज़ में दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे।