MUMBAI : कैंसर मरीज की मदद के लिए नर्स ने बढाया हाथ

0
238

मुंबई : कैंसर रोगी के परिवार के इलाज का खर्चा कैसे उठाया जाए, इस दुविधा को एक नर्स ने खत्म कर दिया। कैंसर मरीज के इलाज का खर्चा सभी लागतें अस्पताल के एक रोगी देखभाल कर्मी मदद के लिए हाथ बढ़ाता है। कैंसर से पीड़ित सुनीता गायकवाड़ को टाटा अस्पताल ने इलाज पर लाखों खर्च करने की बात कही थी। इससे कैंसर रोगी के बच्चों दीपाज और मयूर के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई थी, लेकिन किसी के कहने पर वे रोगी कार्यकर्ता संघ भीमेश मुतुला से मिले। उसके बाद उनकी कोशिश से टाटा अस्पताल में सर्जरी सफल रही। हालांकि, आगे कीमोथैरेपी और दवाओं पर अभी भी खर्च आएगा। इन दोनों बच्चों ने अपनी जमा पूंजी इलाज पर खर्च कर दी, लेकिन फिर सवाल उठा कि आगे और खर्च कैसे वहन करें। इसलिए भीमेश ने टाटा अस्पताल प्रशासन से चर्चा कर 1 लाख 10 हजार की मदद ली। मुटुका ने बताया कि मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष का भी प्रावधान किया गया है, वह भी जल्द उपलब्ध हो जाएगा। इस बीच मरीज को तत्काल राहत के तौर पर 40 हजार रुपए का चेक दिया गया है।