Mumbai : निकिता दत्ता ने लालबागचा राजा से चिंतामणि तक किए बप्पा के दर्शन

0
92

मुंबई : (Mumbai) गणेशोत्सव की धूम पूरे देश में देखने को मिल रही है और इसी भक्ति व उल्लास के बीच अभिनेत्री निकिता दत्ता भी बप्पा के दरबार (actress Nikita Dutta also reached Bappa’s court) में पहुंचीं। निकिता ने मुंबई के प्रमुख गणेश पंडालों – लालबागचा राजा, मुंबईचा राजा, परेलचा राजा और चिंतामणि – में जाकर गणपति बाप्पा का आशीर्वाद लिया।

पारंपरिक परिधानों में सजी निकिता इस अवसर पर बेहद गरिमामयी और सादगी भरे अंदाज़ में नज़र आईं। पंडालों में उन्होंने श्रद्धालुओं से मुलाकात की और अपने फैन्स के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।

निकिता ने अपनी इस आध्यात्मिक यात्रा की झलक सोशल मीडिया (Sharing a glimpse of her spiritual journey) पर साझा करते हुए लिखा –
“जय विघ्नहर्ता ”
साथ ही उन्होंने #lalbagcharaja #mumbaicharaja #parelchamaharaja #chintamanicharaja जैसे हैशटैग का इस्तेमाल किया।
गणपति बाप्पा के जयकारों से गूंजते पंडालों में निकिता की यह भक्ति यात्रा इस साल के उत्सव की खास झलकियों में से एक बन गई है।