Mumbai : जान्हवी-वरुण की धमाकेदार केमिस्ट्री, ‘बिजुरिया’ का नया वर्ज़न रिलीज़

0
30

मुंबई : (Mumbai) बॉलीवुड की ग्लैमरस जोड़ी जान्हवी कपूर और वरुण धवन (Bollywood’s glamorous couple Janhvi Kapoor and Varun Dhawan) अपने फैंस के लिए एक सरप्राइज़ लेकर आए हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ (‘Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari’) का पहला गाना ‘बिजुरिया’ आज रिलीज़ कर दिया गया है। गाने के वीडियो में दोनों की मस्तीभरी केमिस्ट्री और डांस मूव्स सोशल मीडिया पर छा गए हैं।

गाने के बारे में जान्हवी कपूर कहती हैं – “‘बिजुरिया’ (‘Bijuri’) हमेशा से उन गानों में से है जो आपको डांस फ्लोर पर खींच ही लेता है। इस बार इसके नए वर्ज़न में पुराने दौर का चार्म और नई ताज़गी का परफेक्ट मेल है। वरुण और टीम के साथ शूट करना धमाकेदार अनुभव रहा।” फिल्म का टीज़र पहले ही दर्शकों में उत्सुकता जगा चुका है और अब इस गाने ने फिल्म को लेकर क्रेज़ और बढ़ा दिया है।

जान्हवी इन दिनों बेहद बिज़ी शेड्यूल (Janhvi is in a very busy schedule these days) में हैं। हाल ही में उनकी फिल्म ‘परम सुंदरी’ सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है और जल्द ही वह साउथ सुपरस्टार राम चरण के साथ फिल्म ‘पेड्डी’ में भी नज़र आएंगी