MUMBAI : नांदल और चौफला रैकेटलॉन ओपन चैंपियनशिप में शीर्ष दो स्थान पर रहे

0
263
MUMBAI: Nandal, Chaufla finish in top two at Racketlon Open Championship

मुंबई: (MUMBAI) सिद्धार्थ नांदल और विक्रमादित्य चौफला यहां खार जिमखाना में तीसरी अखिल भारतीय रैकेटलॉन ओपन चैंपियनशिप में शीर्ष दो स्थान पर पर रहे।रैकेटलॉन एक संयोजन खेल है जिसमें प्रतिभागियों को टेबल टेनिस, बैडमिंटन, टेनिस और स्क्वॉश चार रैकेट खेल खेलने होते हैं।शीर्ष वरीयता प्राप्त नांदल को रविवार को खेली गये फाइनल में चौफला ने कड़ी टक्कर दी। नांदल ने मुकाबला 21-11, 21-11, 22-20 से जीत कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। चौफला को रजत से संतोष करना पड़ा।