spot_img
HomelatestMUMBAI : मुंबई हवाई अड्डे पर 100 से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों को...

MUMBAI : मुंबई हवाई अड्डे पर 100 से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों को किया जाएगा तैनात

मुंबई : अडाणी समूह के स्वामित्व वाली मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने पर्यावरण अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देने और अपने कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए 2023-24 तक 100 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन तैनात करने की योजना बनायी है। मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) ने एक बयान में कहा कि इस योजना के तहत हवाई अड्डे पर 45 इलेक्ट्रिक वाहनों को सेवा में उतारा गया है। इसमें बताया गया कि एमआईएएल 2029 तक अपने परिचालनों को शून्य कार्बन उत्सर्जन वाला बनाने के लिए पेट्रोल-डीजल आधारित इंजन वाले वाहनों की जगह इलेक्ट्रिक वाहनों को सेवा में लाएगा।

ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में 25 फीसदी कमी लाने में मिलेगी मदद
एमआईएएल ने बहुस्तरीय कार पार्किंग, टर्मिनल एक और दो तथा एक अन्य स्थान पर पर हाल में 12 डीसी फास्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन शुरू किए हैं। कंपनी ने कहा कि इस पहल से ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में 25 फीसदी कमी लाने में मदद मिलेगी।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर