MUMBAI : महाप्रीत और आई.आई.टी. बॉम्बे के बीच समझौता ज्ञापन

0
398

मुंबई : महात्मा फुले रिन्यूएबल एनर्जी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी लिमिटेड (महाप्रीत) और आई.आई.टी.बॉम्बे के बीच कार्बन कैप्चर और हरित हाइड्रोजन प्रौद्योगिकी पर एक संयुक्त परियोजना को लागू करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
इस समझौते के समय महाप्रीत के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बिपिन श्रीमाली (भा.प्र.से.), महाप्रीत के मुख्य महाप्रबंधक शरणप्पा कोल्लूर, टेलीविजन सिस्टम के माध्यम से उपस्थित थे। आई.आई.टी. बॉम्बे के डीन डॉ. मिलिंद अत्रे, समन्वयक नेशनल सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन कार्बन कैप्चर डॉ. विक्रम विशाल, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अर्नब दत्ता, महाप्रीत के निदेशक (संचालन) वि. ना. कालम पाटील, कार्यकारी संचालक (संचलन). सुनील पोटे, कार्यकारी संचालक (प्रशासन) प्रशांत गेडाम, मुख्य महाप्रबंधक उमाकांत धामणकर उपस्थित थे। इस एमओयू के जरिए आई.आई.टी. बॉम्बे में विकसित कार्बन कैप्चर और लागत प्रभावी हरित हाइड्रोजन प्रौद्योगिकी पर आधारित परियोजना को संयुक्त रूप से लागू किया जाएगा। यह परियोजना बहुत सारी जन जागरूकता पैदा करके और नई तकनीकों को विकसित करके वर्तमान ग्लोबल वार्मिंग समस्या को हल करने में बहुत मदद करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here