मुंबई : (Mumbai) सोलापुर जिले के बार्शी तहसील में स्थित घारी गांव (Ghari village located in Barshi tehsil of Solapur district) में फटाखा बनाने वाली कंपनी में शुक्रवार को अचानक विस्फोट होने के बाद आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच कर आग बुझा रही है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। घटनास्थल पर आग लगने के कारणों की छानबीन की जा रही है।
पुलिस के अनुसार सोलापुर जिले के बार्शी तहसील में स्थित घारी गांव में युनुस मुलानी की पटाखा बनाने की फैक्ट्री है। इस फैक्ट्री में 15 महिला मजदूर काम करती हैं, लेकिन आज महिलाएं काम पर नहीं आई थी, इसलिए फैक्ट्री बंद थी। अचानक दोपहर करीब 12 बजे अचानक फैक्ट्री में विस्फोट हुआ और आग लग गई।चूंकि फैक्ट्री में पटाखे बनाने का सामान था, इसलिए देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से फैक्ट्री में सिलसिलेवार कई विस्फोट हुए, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। मौके आग बुझाने की कोशिश की जा रही है ।