Mumbai : ‘कूली – द पावरहाउस’ के हर किरदार को मिलेगा दमदार ऑडियो एक्सपीरियंस : अनिरुद्ध रविचंदर

0
34

मुंबई : (Mumbai) सुपरस्टार रजनीकांत और डायरेक्टर लोकेश कनगराज (Superstar Rajinikanth and director Lokesh Kanagaraj) की पहली फिल्म ‘कूली – द पावरहाउस’ (film ‘Coolie – The Powerhouse’) 400 करोड़ के बजट के साथ अगले हफ्ते रिलीज़ हो रही है। ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में है म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंदर (music director Anirudh Ravichander) का पावरफुल बैकग्राउंड स्कोर।

अनिरुद्ध ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने हर मुख्य किरदार के लिए अलग बैकग्राउंड स्कोर तैयार किया है, जिससे फिल्म का इमोशनल और एक्शन कनेक्ट और गहरा हो सके। लोकेश-अनिरुद्ध (Lokesh-Anirudh) की जोड़ी पहले भी ‘मास्टर’, ‘विक्रम’ और ‘लियो’ जैसी हिट फिल्में दे चुकी है। सन पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस (Produced by Sun Pictures) इस फिल्म में रजनीकांत के साथ आमिर खान, नागार्जुन, सत्यराज, उपेन्द्र और श्रुति हासन जैसे दिग्गज नजर आएंगे। ‘कूली’ से भारतीय एक्शन सिनेमा को एक नया मुकाम मिलने की उम्मीद है।