Mumbai : पुणे में अपंग मरीज को निर्जन स्थल पर छोड़ने वाला ससून अस्पताल का डॉक्टर निलंबित

0
177

मुंबई : पुणे जिले के ससून अस्पताल में इलाज करवा रहे लावारिस अपंग मरीज को निर्जन स्थल पर छोड़ने वाले डॉक्टर आदि कुमार को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया है। अस्पताल के प्रमुख (डीन) डॉक्टर एकनाथ पवार ने इस मामले की विभागीय जांच का आदेश जारी किया है। डॉ. पवार ने कहा कि विभागीय जांच की रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले की छानबीन येरवड़ा पुलिस स्टेशन की टीम भी कर रही है।

ससून अस्पताल के अनुसार डॉक्टर ने जिस मरीज को निर्जन स्थल पर छोड़ा था, वह मध्य प्रदेश का रहने वाला है। उसे 27 जून को एक दुर्घटना में दोनों पैर गंवाने के बाद ससून अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था। दो दिन पहले ससून अस्पताल के डॉक्टर आदि कुमार व उनके सहयोगी रात में लावारिस अपंग मरीज को रिक्शा में लेकर विश्रांतवाड़ी में एक घने बरगद के पेड़ के नीचे छोड़ दिया था। समाजसेवक दादा गायकवाड़ ने मरीज को सोमवार को फिर से ससून अस्पताल में भर्ती करवाया और येरवडा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है।

महाराष्ट्र के मेडिकल शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ ने कहा कि इस मामले में डॉक्टर की लापरवाही सामने आई हैं और डॉक्टर को निलंबित किया गया है। मामले की जांच की जा रही है, दोषी पाये जाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।