New Delhi : एएफसी कप क्वालीफिकेशन पर भारतीय महिला टीम को ₹42.75 लाख का इनाम

0
23

नई दिल्ली : (New Delhi) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (All India Football Federation) (AIFF) ने रविवार को भारतीय महिला फुटबॉल टीम (Indian women’s football team) को एएफसी महिला एशियन कप 2026 के लिए क्वालीफाई करने पर 50,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹42.75 लाख) के इनाम की घोषणा की।

महिला टीम (women’s team)‘ ने शनिवार को ग्रुप स्टेज के अंतिम मुकाबले में मेज़बान और उच्च रैंकिंग वाली थाईलैंड की टीम को 2-1 से हराकर अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले एशियन कप के लिए क्वालीफाई किया। इससे पहले भारत ने मंगोलिया को 13-0, तिमोर-लेस्ते को 4-0 और इराक को 5-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की थी।

एआईएफएफ ने एक बयान में कहा, “हालांकि मैदान पर नतीजे एकतरफा लग सकते हैं, लेकिन ये पिछले कुछ वर्षों की निरंतर योजना और विकासात्मक प्रयासों का परिणाम हैं। इस सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं था—यह एक दीर्घकालिक दृष्टिकोण और संरचित तैयारी का परिणाम है।”

टीम के लिए फारवर्ड प्यारी शाशा (Pyari Shasha) सबसे ज़्यादा गोल करने वाली खिलाड़ी रहीं। उन्होंने मंगोलिया के खिलाफ पहले ही मुकाबले में पांच गोल किए। गौरतलब है कि अगले साल होने वाला एशियन कप महिला विश्व कप 2027 और लॉस एंजेलेस ओलंपिक 2028 के लिए क्वालिफायर के तौर पर भी कार्य करेगा।