MUMBAI : काॅ.अण्णा भाऊ साठे का जन्मदिन “लेखन प्रेरणा दिवस” के रूप में घोषित करने की मांग

0
198

मुंबई : विश्व लेखक, कलाकार और लोकशाहीर कामरेड अण्णा भाऊ साठे का 1 अगस्त को जन्म दिवस है। महाराष्ट्र सहित पूरे देश में उनकी जयंती इस दिन मनाई जाती है। पर ऐसा लगता है महाराष्ट्र अण्णा भाऊ साठे के काम को भूल गया है। इसीलिए राज्य के कलाकार, संगीतकार, नाटककार, कवि, गायक, सभी क्षेत्रों के कलाकार, लेखक, पत्रकार, चित्रकार, बुद्धिजीवी और विद्रोही सांस्कृतिक आंदोलन, लोक सांस्कृतिक मंच, प्रगतिशील लेखक संघ, जनवादी लेखक संघ, दलित पैंथर सुवर्ण महोत्सव समिति, जाति अंत संघर्ष समिति, स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के विधायकों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को एक खुला पत्र दिया है और एक सरल और बहुत महत्वपूर्ण मांग की है। अण्णा भाऊ साठे के जन्मदिन, 1 अगस्त को “लेखन प्रेरणा दिवस” के रूप में घोषित करने की मांग की है। मुख्यमंत्री को इस मांग को तुरंत मान लेनी चाहिए। सरकार को इस मांग को स्वीकार करते हुए अण्णा भाऊ साठे के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करनी चाहिए। ऐसा सभी संस्थाओं का कहना है।