मुंबई : (Mumbai) भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) (भाजपा) के प्रदेश प्रमुख प्रवक्ता केशव उपाध्ये (state chief spokesperson Keshav Upadhyay) ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस की पांच गारंटी का दावा चीन निर्मित सामान की तरह है। इसका असर आम जनता पर नहीं पड़ेगा और जनता को मोदी की ही गारंटी पर भरोसा है।
केशव उपाध्ये ने पत्रकारों से कहा कि नकल करने के लिए भी सामान्य ज्ञान की जरूरत होती है और कांग्रेस के पास वह सामान्य ज्ञान नहीं है। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडग़े ने मोदी सरकार की नकल करके देश को दिखा दिया है कि सिर्फ एक परिवार के विकास की गारंटी देने वाली कांग्रेस की नई गारंटी से देश की जनता दोबारा मूर्ख नहीं बनेगी। देश के विकास की धुन में रहने वाली मोदी सरकार को फिर से भारी बहुमत के साथ केंद्रीय सत्ता सौंपने वाली है।
केशव उपाध्ये ने कहा कि पिछले दस वर्षों में हर चुनाव में मतदाताओं के नकारे जाने के बाद भी एक बार फिर कांग्रेस नेता मोहब्बत की दुकान जैसे फर्जी मुखौटे पहनकर जनता से वोट की भीख मांग रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने देश को विकास की गारंटी दी और उसे पूरा भी किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश को गारंटी दी है कि देश में गरीब, युवा, महिला और किसान ये चार जातियां हैं और भाजपा इनके विकास के लिए प्रतिबद्ध है।