मुंबई : कई माह से प्रतीक्षित लता मंगेशकर संगीत विद्यालय के निर्माण की शुरुआत आगामी 19 नवंबर को ठाणे में होने जा रही है | राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे रविवार 19 नवंबर को इस संगीत विद्यालय की आधार शिला रखने जा रहे हैं | ठाणे मनपा के सूत्रों के अनुसार मनपा क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के विकास की इस योजना के तहत विधायक प्रताप सरनाईक के प्रयासों से ठाणे मनपा क्षेत्र के वर्तकनगर स्थित रेप्टोक्रॉस आरक्षित भूखंड पर आयोजित होने वाले समारोह में आयोजित भारत रत्न स्व. लता दीनानाथ मंगेशकर संगीत विद्यालय (गुरुकुल) का शिलन्यास रविवार, 19 नवम्बर को मुख्यमंत्री भूमिपूजन एकनाथ शिंदे के हाथों से होगा । इस कार्यक्रम में आमंत्रित मंगेशकर परिवार भी शामिल होगा.|
भूमिपूजन समारोह वर्तकनगर में स्कूल के निर्माण स्थल पर आयोजित किया जाएगा। वहीं, पोखरण रोड नं. 01 पर सिंघानिया स्कूल के सामने पैदल यात्री पुल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद मुख्य समारोह का समापन सुबह 11 बजे काशीनाथ घाणेकर थिएटर में होगा। शहर में पुराने कुओं की वैज्ञानिक सफाई और पुनर्निर्माण, साथ ही अमृत 2.0 योजना के तहत वर्तकनगर-लोकमान्य नगर, घोड़बंदर क्षेत्र में जल आपूर्ति वितरण प्रणाली के सुदृढ़ीकरण और विस्तार के लिए परियोजना का शुभारंभ, डिजिटल बोर्ड का निर्माण, संगीतमय फव्वारे का निर्माण और सौंदर्यीकरण मुख्य समारोह में तालाबों में सड़कों के सौंदर्यीकरण, रेलिंग लगाने के कार्य का ऑनलाइन शुभारंभ किया जायेगा.|
इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस, उप मुख्यमंत्री अजित पवार, केंद्रीय राज्य मंत्री कपिल पाटिल, राज्य के उत्पाद शुल्क मंत्री और ठाणे के संरक्षक मंत्री शंभुराज देसाई, लोक निर्माण मंत्री (सार्वजनिक उद्यमों को छोड़कर), तथा खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण रवीन्द्र चव्हाण भी उपस्थित रहेंगे।
इसके साथ ही वरिष्ठ गायिका श्रीमती उषा मंगेशकर, वरिष्ठ गायिका एवं संगीतकार श्रीमती मीना खादिकर, वरिष्ठ गायक आदिनाथ मंगेशकर, संगीतकार मयूरेश पई विशिष्ट अतिथि होंगे। साथ ही सांसद . राजन विचारे सांसद श्रीकान्त शिंदे, सांसद कुमार केतकर, विधायक -जितेंद्र आव्हाड , विधायक . प्रताप सरनाईक, विधायक संजय केलकर, विधायक प्रमोद पाटिल, और विधायक निरंजन डावखरे की उपस्थिति भी रहेगी।