मुंबई : (Mumbai) बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी (Bollywood actor Arshad Warsi) का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने ‘कल्कि 2898 AD’ में प्रभास के रोल को जोकर बताया। इसी इंटरव्यू में अरशद वारसी ने दावा किया कि उन्हें फिल्म में नृत्य कोरियोग्राफ करने के लिए 1 लाख रुपये देने की बात तय हुई थी लेकिन प्रोडक्शन टीम ने मुझे 1 लाख की जगह 75 हजार रुपये दे दिये। उन्होंने कहा कि चार दिन के लिए 1 लाख रुपये थे, तीन दिन में खत्म करने के बाद उन्हें 75 हजार मिले।’
तीन दिन में शूटिंग के बाद 75 हजार रुपये मिलने पर अरशद ने कहा, मुझे यह सही नहीं लगा। अब अरशद जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका निर्माण बोनी कपूर ने किया था। अब बोनी कपूर ने दिए इंटरव्यू में अरशद के आरोपों का जवाब दिया है। बोनी कपूर ने कहा कि ‘मैंने उनका बयान सुना। यह 1992 में हुआ था और वह इसके बारे में अब बात कर रहे हैं।’ उस समय वह कोई स्टार नहीं थे। उसे इतनी बड़ी रकम किसने दी होगी?’ बोनी ने आगे बताया कि ‘अरशद को हर दिन के हिसाब से 25 हजार रुपये दिए जाते थे और इस तरह तीन दिन के लिए 75 हजार रुपये दिए जाते थे।’
बोनी कपूर ने कहा कि ‘मुझे ये घटना याद भी नहीं है। ऐसा नहीं था कि किसी निश्चित रकम का वादा किया गया था। उन्हें उनके काम के दिनों की संख्या के अनुसार भुगतान किया जाता था।’ यह पूछे जाने पर कि क्या अरशद ने कभी इस पर चर्चा की, बोनी कपूर ने कहा, ‘नहीं, उन्होंने कभी इस पर चर्चा नहीं की। हम मलायका अरोड़ा और फराह खान एक साथ थे और हमने कभी कुछ नहीं कहा। अब अचानक वह इस बारे में बात कर रहे हैं। आजकल हर कोई प्रसिद्धि चाहता है।’