Mumbai : बीड में भाजपा कार्यकर्ता की दिनदहाड़े हत्या

0
35

मुंबई : (Mumbai) बीड जिले के माजलगांव शहर में स्वामी समर्थ मंदिर के पास स्थित भाजपा कार्यालय के सामने एक बदमाश ने भाजपा कार्यकर्ता और अडगांव ग्रामपंचायत के सदस्य बाबासाहेब आगे की दिनदहाड़े धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद आरोपित नारायण शंकर फाफल ने खुद माजलगांव शहर पुलिस स्टेशन में सरेंडर करके अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। इस घटना की जांच माजलगांव पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

माजलगांव पुलिस स्टेशन के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि बाबासाहेब आगे मंगलवार को देर रात भाजपा तहसील अध्यक्ष अरुण राउत से मिलने भाजपा कार्यालय में आए थे। भाजपा कार्यालय से निकलने के बाद आरोपित नारायण ने कार्यालय के सामने ही बालासाहेब आगे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपित नारायण शंकर फाफल स्वयं माजलगांव सिटी पुलिस स्टेशन में गया और हत्या की बात कबूल कर ली। इस घटना की छानबीन की जा रही है।