Mumbai : अक्षय कुमार और अनुपम खेर के बाद अब ‘धुरंधर’ ने जीता ऋतिक रोशन का दिल

0
16

मुंबई : (Mumbai) बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह (Bollywood star Ranveer Singh) इन दिनों सफलता की नई उड़ान भर रहे हैं। उनकी जासूसी एक्शन-थ्रिलर ‘धुरंधर’ सिनेमाघरों में जबरदस्त धमाल मचा रही है। दर्शकों से लेकर इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सितारे इस फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे। अक्षय कुमार और अनुपम खेर (Akshay Kumar and Anupam Kher) के बाद अब ऋतिक रोशन भी ‘धुरंधर’ के दीवाने हो गए हैं। फिल्म ने उन्हें इतना प्रभावित किया कि वे इसके सीक्वल का इंतजार अभी से करने लगे हैं।

ऋतिक रोशन ने की जमकर तारीफ

ऋतिक ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “‘धुरंधर’ अब भी मेरे दिमाग से नहीं निकल रही। आदित्य धर आप कमाल के फिल्ममेकर हैं। रणवीर… शांत से उग्र तक का सफर, शानदार और गजब की निरंतरता! अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) हमेशा मेरे पसंदीदा रहे हैं और यह फिल्म उसकी पुष्टि करती है। आर. माधवन आपने शक्ति और गरिमा से भरी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी! राकेश बेदी साहब, आपने जो किया, वह लाजवाब था… मैं पार्ट 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं!”

माधवन ने जताया ऋतिक को धन्यवाद

ऋतिक की गर्मजोशी भरी पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए आर. माधवन ने लिखा, “अरे यार… बहुत-बहुत धन्यवाद भाई। यह सुनकर दिल खुश हो गया और मैं भावुक हो गया। आपका दिल से शुक्रिया।”

फिल्म की कहानी और रिलीज

5 दिसंबर को रिलीज हुई ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह ने भारतीय जासूस हमजा का किरदार निभाया है। अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत के रूप में जबरदस्त प्रभाव छोड़ा है, जो कराची के ल्यारी शहर पर कब्जा जमाने का सपना देखता है। फिल्म में संजय दत्त और सारा अर्जुन (Sanjay Dutt and Sara Arjun) भी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। ‘धुरंधर’ की सफलता और स्टार्स की प्रतिक्रियाएं साफ बता रही हैं कि यह फिल्म लंबे समय तक चर्चा में रहने वाली है।