Mumbai : आरे कॉलोनी में बच्चों के मनोरंजन के लिए आरे पिकनिक प्वाइंट

Mumbai : Aarey Picnic Point for kids entertainment in Aarey Colony

मुंबई: (Mumbai) ग्लोबल होती दुनिया में बच्चों के लिए मनोरंजन के यूं तो अनेक साधन हैं, परंतु अब बच्चों को खुली जगहों पर खेलने और पिकनिक मनाने जैसे शौक लगभग खत्म होने लगे हैं। इसका मुख्य कारण है आसपास में मनोरंजक स्थानों का न होना। यही कारण है कि अब बच्चे खुले मैदानों की बजाय मॉल एवं अन्य कृत्रिम खेलों में उलझ गए हैं। इसी दृष्टिकोण को ध्यान रखते हुए प्रियंका अलाइड सर्विस के माध्यम से गोरेगांव (पूर्व) की आरे कॉलोनी में ‘आरे पिकनिक प्वाइंट’ बनाया गया है। यह पिकनिक प्वाइंट मुंबई की चारों दिशाओं से आने वालों के लिए काफी सुविधाजनक रहेगा। 15 एकड़ में फैला खुला एवं प्रकृति के बीच बसा स्थान सुकून भरे पलों का अहसास कराएगा।

इसमें फिलहाल 12 प्रकार के सरीसृप (रेप्टाइल्स), विभिन्न प्रजातियों के मनमोहक 37 प्रकार के पक्षी एवं 15 प्रकार के बतख आदि अन्य जीवों के लिए यहां स्थान सुरक्षित किया गया है। इससे जहां बच्चों को एक ओर पिकनिक का आनंद मिलेगा, वहीं उन्हें सरीसृपों, पक्षियों एवं अन्य जीवों के बारे में प्रत्यक्ष रूप से देखने, जानने एवं ज्ञानवर्धन का मौका मिलेगा।
यहां आने वाले पर्यटकों की सुविधाओं एवं मनोरंजन के लिए सेल्फी प्वाइंट, गेमिंग जोन एवं बोटिंग की भी व्यवस्था रहेगी। अग्रवाल ने पत्रकार परिषद के दौरान बताया कि यहां हम शाकाहारी विशाल छिपकलियां भी लाने वाले हैं ।

जिनके साथ बच्चे खुलेआम खेल पाएंगे। अग्रवाल ने बताया कि शीघ्र भविष्य में यहां एक आयुर्वेदिक सेंटर की स्थापना की जाएगी। हम इस सारे परिसर को ईको फ्रेंडली एवं प्राकृतिक बनाएंगे। वहीं राजेश मिश्रा ने कहा कि यहां हम पर्यटकों की सुविधाओं का पूरा-पूरा ध्यान रखेंगे। हम चाहते हैं कि लोग बैंकॉक आदि विदेशों में घूमने की बजाय आरे पिकनिक पॉइण्ट पर आएं और उन्हें यहां पूरा आनंद मिले। पत्रकार परिषद में बताया गया कि परिसर के मैंटिनेंस एवं सुरक्षा के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। विदेशों से लाए जा रहे पक्षियों के लिए उनके अनुकूल वातावरण की व्यवस्था की जा रही है। पक्षियों एवं अन्य जीवों के लिए मेडीकल टीम भी नियुक्त की जाएगी जो उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर सके। वहीं मीडिया प्रभारी प्रेमशंकर तिवारी ने कहा कि आरे पिकनिक पॉइण्ट बहुत ही जल्दी पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। इसको लेकर वहां तेजी से काम पूरा किया जा रहा है।