Mumbai : महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में फर्नीचर की दुकान में आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

0
43

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र के अहिल्यानगर के नेवासा फाटा (Nevasa Phata in Ahilyanagar, Maharashtra) स्थित एक फर्नीचर की दुकान में आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया है। अहिल्यानगर पुलिस (Ahilyanagar police team) की टीम यहां आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।

इस घटना की छानबीन कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि अहिल्यानगर के नेवासा में मयूर फर्नीचर नामक दुकान में बीती रात करीब एक बजे आग लग गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम (fire brigade and police team) तत्काल मौके पर पहुंची। फर्नीचर की दुकान में ज्वलनशील पदार्थ होने की वजह आग पर शीघ्र काबू नहीं पाया जा सका। इससे दुकान में सोए एक ही परिवार के 5 लोगों की आग में जलकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान मयूर अरुण रसाने (45), पायल मयूर रसाने (38), अंश मयूर रसाने (10), चैतन्य मयूर रसाने (7) और एक वृद्ध महिला के रुप में की गई है। फायर ब्रिगेड की टीम ने आज सुबह तक आग पर काबू पाया। पुलिस घटनास्थल पर आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।