spot_img
HomelatestMorena/Jaipur : तीन और शव बरामद होने से मृतकों की संख्या बढ़कर...

Morena/Jaipur : तीन और शव बरामद होने से मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हुई, दो अब भी लापता

मुरैना/जयपुर : चंबल नदी से रविवार को और तीन महिलाओं के शव बरामद होने के साथ ही मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में कल नदी पार कर राजस्थान के एक मंदिर जाने के दौरान डूबने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

उन्होंने कहा कि दो लोग अब भी लापता हैं और उन्हें नदी के बहाव में खोजने का प्रयास जारी है।

मुरैना जिले के टेंटरा पुलिस थाने के निरीक्षक धर्मेंद्र मालवीय ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘आज तीन और शव चंबल नदी से बरामद होने के साथ ही इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। आज नदी से निकाले गए तीन शवों की पहचान रुक्मणी (24), अलोपा बाई (45) और रश्मि (19) के रूप में हुई है।’’

उन्होंने कहा कि देवकीनंदन (50) और कल्लो बाई (45) नाम के दो लोगों के शव कल मिले थे।

उन्होंने कहा कि दो व्यक्ति लवकुश सिंह (12) एवं ब्रजमोहन (17) अब भी लापता हैं।

चंबल नदी में जहां पर यह हादसा हुआ, वह राजस्थान की सीमा से सटा हुआ है।

वहीं, जयपुर से मिली सूचना के अनुसार, राजस्थान के करौली जिले के मंडरायल थाना क्षेत्र में चंबल नदी से रविवार को इन तीन महिलाओं के शव निकाले गये।

करौली जिले के पुलिस अधीक्षक नारायरण लाल टोगस ने बताया, ‘‘चंबल नदी में डूबे लोगों की तलाशी अभियान में शामिल मध्यप्रदेश की पांच टीमों और राजस्थान की दो टीमों के संयुक्त प्रयास से रविवार को तीन महिलाओं के शव नदी से निकाले गये। रविवार रात को तलाशी अभियान को रोक दिया गया। सोमवार सुबह तलाशी अभियान फिर से शुरू किया जायेगा।’’

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम और आगे की कार्यवाही के लिये मध्यप्रदेश प्रशासन को सौंप दिये गये हैं।

मालूम हो कि मुरैना जिले में शनिवार सुबह चंबल नदी पार कर राजस्थान के एक मंदिर में मेले में जाने के दौरान मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के 17 श्रद्धालुओं के जत्थे में से सात लोग डूब गये थे। इन लोगों ने यह सोचकर नदी को पैदल पार करने का प्रयास किया कि पानी उथला है, लेकिन वे पानी के तेज बहाव में बह गए। इनमें से 10 लोग तैरकर सुरक्षित किनारे तक पहुंच गए थे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर