Thursday, December 7, 2023
HomelatestMoradabad : 155 करोड़ रुपये में भरे गए मुरादाबाद-बरेली हाईवे के गड्ढे,...

Moradabad : 155 करोड़ रुपये में भरे गए मुरादाबाद-बरेली हाईवे के गड्ढे, अब सफर होगा आसान

-एनएचएआई के मेंटेनेंस अधिकारी अतुलेश सिन्हा ने बताया कि रोड को सही करने में व्यय हुए लगभग 155 करोड़ रुपये, मरम्मत कार्य पूरा

मुरादाबाद : मुरादाबाद बरेली के बरेली-मुरादाबाद हाईवे पर काफी दिनों से चल रहा मरम्मत का कार्य पूरा हो गया है। अब हाईवे पर गड्ढों और अन्य दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

बरेली-मुरादाबाद हाईवे का निर्माण 2012 में किया गया था इसके बाद से एनएचएआई की टीम हाईवे की मरम्मत करने के लिए सर्वे का कार्य करती है। पिछले साल हुए सर्वे के बाद एनएचएआई ने हाईवे की मरम्मत की योजना तैयार की। सर्वे से पता चला कि रोड पर कई स्थानों पर गड्ढे हो गए हैं। वहीं कई स्थानों पर रोड ऊपर नीचे भी हो गई थी। रोड के लिए धन स्वीकृत होने के बाद एनएचएआई ने पहले रोड पर जगह-जगह पैचवर्क का काम किया। इसके बाद रोड पर मरम्मत के लिए महीन कंक्रीट का लेयर बिछाया गया।

एनएचएआई के मेंटेनेंस अधिकारी अतुलेश सिन्हा ने बताया कि रोड को सही करने के लिए करीब 155 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। अब कोई वाहन आराम से हाईवे पर तेज रफ्तार से चल सकता है। यात्रियों को आने जाने में कम समय लग रहा है।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर