परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद आरोपित युवक को उठाया
छात्राओं के स्कूल आने-जाने वाले मार्ग पर महिला सुरक्षा दल को किया गया तैनात
मुरादाबाद : मुरादाबाद के थाना छजलैट के एक गांव की छह-सात छात्राओं ने छेड़छाड़ से परेशान होकर स्कूल जाना बंद कर दिया। जब वे कई दिन तक स्कूल नहीं गईं और परिजनों ने उनसे पूछताछ की तब पीड़ित छात्राओं ने अपने-अपने परिजनों को अपनी आप बीती सुनाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए परिजनों तुरंत पुलिस अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद अविलंब पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी और एक आरोपित एक युवक को हिरासत में ले लिया। वहीं साथ ही छात्राओं के स्कूल आने-जाने वाले मार्ग पर महिला सुरक्षा दल को तैनात कर दिया हैं।
थाना छजलैट क्षेत्र के मुंडाखेड़ी गांव का राजकीय कन्या इंटर कालेज क्षेत्र का एक मात्र गल्र्स इंटर कालेज हैं इस वजह से यहां आसपास के गांव की सैकड़ों लड़किया पढ़़ती हैं। इसी कालेज में पढ़ने वाली थाना छजलैट क्षेत्र के गांव की छह-सात लड़कियां बीते कई दिन से स्कूल नहीं जा रही थीं। सभी छात्राएं 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ती हैं। छात्राओं के परिजनों ने जब इस संबंध में उनसे पूछताछ की तो छात्राओं ने बताया कि पिछले कई माह से स्कूल आते-जाते समय एक आरोपित युवक उनके आगे बाइक लगाकर खुलेआम अश्लील कमेंट करता है। छात्राओं ने छेड़छाड़ किए जाने का भी आरोप लगाया। परिवार वालों के अनुसार छात्राओं ने बताया कि कई बार आरोपी का विरोध किया लेकिन वह परिजनों को जानसे मारने की धमकी देने लगता है। साथ ही कहता है कि जिस तरह से तुम्हारे गांव की युवती ने चार माह पूर्व आत्महत्या कर ली थी वही हाल तुम्हारा कर दूंगा।
छात्राओं के अनुसार इसी डर से छेड़छाड़ से परेशान होकर वह सब स्कूल नहीं जाती हैं। छात्राओं की व्यथा सुनने के बाद उनके परिजन सीधे राजकीय कन्या इंटर कालेज पहुंचे और वहां अध्यापिका को सारा मामला बताया। परिजनों के अनुसार वहां अध्यापिका ने प्रधानाचार्य के न आने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। जिसके बाद छात्राओं के परिजन छजलैट थाने पहुंचे और एसओ आशीष कुमार को आरोपित के खिलाफ नामजद तहरीर दी। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तत्काल हरकत में आ गई। पुलिस टीम ने शिकायत मिलने के कुछ घंटे बाद ही नामजद आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।