spot_img
Homecrime newsMoradabad : मुरादाबाद में फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा, नौ आरोपित गिरफ्तार

Moradabad : मुरादाबाद में फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा, नौ आरोपित गिरफ्तार

मुरादाबाद : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में पत्रकार वार्ता कर फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया। मामले में थाना सदर कोतवाली पुलिस और एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने 09 आरोपितों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपितों में सात आरोपित अमरोहा जनपद के और एक-एक आरोपित मुरादाबाद व बिजनौर के रहने वाले हैं। आरोपित फर्जी कॉल सेंटर का संचालन करने के साथ फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैंक खाता खुलवाकर बेरोजगार लोगों को नौकरी दिलवाने का झांसा देकर ठगी करते थे।

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में अमरोहा के थाना रहरा के मढैया निवासी कोशेन्द्र, अमित, अनुज, अंकित, टिंकू, अमरोहा के थाना हसनपुर के शाहपुर कला निवासी पिन्टू सिंह, कालका वाली डगरोली निवासी अर्जुन, मुरादाबाद के थाना बिलारी ग्राम मुड़िया निवासी भीकम शमशाद और एक अन्य शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपितों के पास से दो लैपटाप मय चार्जर, 10 सिम कार्ड, 12 आधार कार्ड, 8 पैन कार्ड, 11 डेबिट कार्ड, 2 ड्राइविंग लाइसेंस, 3 मतदाता पहचान पत्र, 3 बैंक पास बुक, 11 मोबाइल फोन, 24,980 रुपये नकद के अलावा फर्जी अपाइंटमेंट लेटर व बैंक स्टेटमेन्ट बरामद किये गए। आरोपितों ने फर्जीवाड़ा करके 24 बैंक एकाउन्ट खुलवाये हैं। उनमें करीब 60 हजार रुपये धनराशि हैं। फर्जी बैंक खातों के सीज की कार्यवाही की जा रही है।

आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि हम सभी लोग एक साथ मिलकर ऑनलाइन जाॅब प्लेसमेन्ट फ्राड का काम करते हैं। ये काम हम लोगों ने वर्ष 2020 मे ग्रेटर नोएडा मे काॅल सेन्टर में सीखा था। ऑनलाइन डाटा हमें शाइन डाट काम (shine.com) व नौकरी डाट काम (naukari.com) से मिल जाता है। डाटा मिलने पर हम लोग मोबाइल नम्बर पर कॉल या व्हाटसएप मैसेज से डाक्यूमेन्ट एयरलाइन कंपनी में फारवर्ड करने के नाम पर 150 रुपये ट्रान्सफर कराते हैं। इसके बाद इन्टरव्यू लेने के नाम पर 550 रुपये ट्रान्सफर कराते हैं। इसके बाद कुछ लोगों से मेडिकल कराने की एवज में दो हजार से बाइस सौ रुपये लेते हैं। फिर जॉब आँफर लेटर के लिए पांच हजार रुपये तक ट्रान्सफर करा लेते हैं। इस तरह से हम लोग जॉब प्लेसमेन्ट के नाम पर अलग-अलग लोगों से साइबर फ्रांड करके पैसे ठगते हैं।

अब तक हम लोगों ने जॉब प्लेसमेन्ट के नाम पर अलग-अलग शहरों व राज्यों के हजारों लोगों के साथ साइबर ठगी की है। साइबर ठगी का सारा पैसा खातों में ट्रासफर कराकर गूगल पे, साइबर कैफे से निकालकर आपस में बराबर बाट लेते हैं। इस तरह से अब तक हम लोगों ने मिलकर लाखों रुपये साइबर ठगी करके कमाये हैं। इसके अलावा हम लोग गरीब व बेरोजगार लोगों को पैसे का लालच देकर उनके बैंक खाते खुलवाकर उन्हें मेवात, राजस्थान तथा नेपाल में बेचते हैं। इनका इस्तेमाल साइबर क्राइम में करके लोगों के साथ ठगी करके रुपये कमाते हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर