spot_img
Homecrime newsJaipur : प्रॉपर्टी कारोबारी की हत्या के आरोप में दो बेटों सहित...

Jaipur : प्रॉपर्टी कारोबारी की हत्या के आरोप में दो बेटों सहित पिता गिरफ्तार

जयपुर : गलता गेट थाना पुलिस ने प्रॉपर्टी कारोबारी की हत्या में मामले में खुलासा करते हुए दो बेटों सहित बाप को गिरफ्तार किया है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि कार पार्किंग को लेकर चार दिन पहले हुए झगड़े में आरोपित बाप-बेटों ने पड़ोसी प्रॉपर्टी कारोबारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि गलता गेट थाना पुलिस ने प्रॉपर्टी कारोबारी गोपाल खण्डेलवाल की हत्या में मामले में आरोपित शांति कॉलोनी बास बदनपुरा गलता गेट निवासी प्रभु नारायण ठाकुरिया (65), उसके बेटे मनीष ठाकुरिया (40) और रवि ठाकुरिया (32) को गिरफ्तार किया गया है। प्रॉपर्टी कारोबारी की हत्या के तीनों आरोपितों को हिमाचल से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया है कि हत्या के बाद तीनों आरोपित महारानी फार्म कानोता से दौसा होते हुए उत्तर प्रदेश जा पहुंचे। उत्तर प्रदेश के मथुरा में बाप-बेटों ने मंदिर में दर्शन किए। जिसके बाद गुड़गांव आकर अपने परिवार की महिलाएं और बच्चों को मिलने बुलाया। पूरे परिवार के साथ फरारी काटने तीनों आरोपित हिमाचल प्रदेश के मनाली में स्थित होटल में चले गए। मुखबिर की सूचना पर मनाली के होटल में पुलिस के पहुंचने से पहले ही चेक आउट कर वहां से चले गए। पुलिस टीम ने लोकल पुलिस की मदद से तीनों आरोपितों को हिमाचल की सुंदर नगर जिला मंडी से धर-दबोचा।

गौरतलब है कि हत्या के मामले में गिरफ्तार बाप-बेटों के पड़ोस में ही प्रॉपर्टी का कारोबार करने वाले गोपाल खण्डेलवाल (60) रहते थे। पिछले काफी समय से गोपाल की कार पार्किंग को लेकर आरोपितों से कहासुनी झगड़ा हो रहा था। गुरुवार रात गोपाल खंडेलवाल ने आरोपितों के कार पार्क करने के लिए कहासुनी हो गई। झगड़ा बढ़ने पर तीनों आरोपितों ने गोपाल की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर