Mirzapur : आवासीय प्रशिक्षणः स्पेशल एजुकेटर्स को समझाई गईं बारीकियां

0
120

मंडलीय प्रशिक्षण शिविर में जुटे सोनभद्र,भदोही और मिर्जापुर के स्पेशल एजुकेटर्स
इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
मिर्जापुर:(Mirzapur)
मिर्जापुर मंडल के सभी स्पेशल एजुकेटर्स को विभिन्न प्रकार की दिव्यांगता, उनका प्रकार के साथ-साथ उस श्रेणी के दिव्यांगों को उनकी अक्षमताओं के अनुसार पढ़ाने-लिखाने और शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रशिक्षण दिया गया। समावेशी शिक्षा के तहत आयोजित आवासीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन स्पेशल एजुकेटर्स को उनकी विशेषज्ञता के अलावा अन्य विषयों की जानकारी दी गई।
समावेशी शिक्षा के तहत एक गेस्ट हाउस में आयोजित मंडल स्तरीय क्रास डिसएबिलिटी प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत एमआई (मानसिक दिव्यांग), वीआई (दृष्टि बाधित) और एचआई (मूक-बधिर), के स्पेशल एजुकेटर्स को उनकी विशेषज्ञता से इतर भी लिखित और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दूसरे दिन मास्टर ट्रेनर कुलदीप ने वाक श्रवण (मूकबधिर) दिव्यांगता के संदर्भ में ए से जेड तक साइन लैंग्वेज (सांकेतिक भाषा) और 1-50 तक की साइन लैंग्वेज का प्रस्तुतीकरण किया।

इसी क्रम में अशोक गौतम ने दिनों और महीनों के नाम को साइन लैंग्वेज में साइन लैंग्वेज में प्रस्तुत कर समझाया। मास्टर ट्रेनर मिथिलेश के द्वारा दृश्य दिव्यांग (वीआई) के लक्षण, भ्रांतियां, कारण, निदान, शैक्षिक रणनीति और ब्रेल लिपि के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला।
समेकित शिक्षा मिर्जापुर केजिला समन्यक केशराज सिंह द्वारा सभी प्रकार की दिव्यांगताओं के बारे में बताया गया। कहा, प्रशिक्षण के उपरांत स्पेशल एजुकेटर यहां मिले ज्ञान का व्यवहार में उपयोग करें और पूरे मनोयोग से क्रास डिसएबिलिटी के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़े। इस प्रशिक्षण शिविर में मिर्जापुर मंडलके सभी 75 स्पेशल एजुकेटर्स भाग ले रहे हैं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोआर्डिनेटर राकेश तिवारी, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा मिर्जापुर केशराज सिंह, भदोही से रश्मि मिश्रा, सोनभद्र से प्रणवती सारंगी, एसआरजी संजय नीलम, मिथिलेश तिवारी, अशोक गौतम और कुलदीप ने प्रशिक्षण प्रदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here