11.1 C
London
Sunday, June 4, 2023
Homecrime newsMedinigar : पुलिस ने अधेड़ से व्याही जा रही 12 वर्षीय किशोरी...

Medinigar : पुलिस ने अधेड़ से व्याही जा रही 12 वर्षीय किशोरी की शादी रोकी

पुलिस, सीडब्ल्यूसी और चाइल्डलाइन ने की कार्रवाई

मेदिनीगर : जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में रविवार को पुलिस ने हस्तक्षेप कर एक 12 वर्षीय किशोरी की शादी रोक दी गई। किशोरी के परिजन एक 45 वर्षीय अधेड़ के साथ उसकी शादी कर रहे थे। पुलिस ने अधेड़ को कस्टडी में लेकर शहर थाना में रखा है। अगर प्रखंड विकास पदाधिकारी एफआईआर दर्ज करवाते हैं तो अधेड़ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। किशोरी को बालिका गृह भेजा जा रहा है।

जानकारी के अनुसार शहर थाना क्षेत्र के रेडमा स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर में शहर थाना क्षेत्र के ही रहने वाली एक 12 वर्षीय किशोरी की शादी 45 साल के अधेड़ से की जा रही थी। किसी ने टोल फ्री नंबर 1098 पर चाइल्डलाइन को सूचना इसकी सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस, सीडब्ल्यूसी और चाइल्डलाइन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। ठाकुरबाड़ी में पुलिस के पहुंचते ही किशोरी के परिजन और अन्य मौके से फरार हो गए। पुलिस दूल्हे को हिरासत में लेकर शहर थाना ले आई।

सीडब्ल्यूसी के सदस्य धीरेंद्र किशोर ने बताया कि12 वर्षीय बच्ची का बाल विवाह की शिकायत मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर विवाह रुकवा दिया। पुलिस ने बच्ची को सुरक्षा में लेकर बालिका गृह में रखने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर अधेड़ पर कार्रवाई की जाएगी। अधेड़ पाटन थाना क्षेत्र के कांकेकला का रहने वाला है।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर