spot_img
HomeBhopalBhopal : रोजगार दिवस कार्यक्रम 24 को, 2 लाख 26 हजार 647...

Bhopal : रोजगार दिवस कार्यक्रम 24 को, 2 लाख 26 हजार 647 युवाओं को मिलेगा स्वरोजगार

मुख्यमंत्री 1309 एमएसएमई इकाइयों को देंगे सिंगल क्लिक से 271 करोड़ से अधिक का अनुदान

विभिन्न योजनाओं में 2114 करोड़ से अधिक का दिया जाएगा लोन

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 24 मई को उमरिया में होने वाले कार्यक्रम से 1309 एमएसएमई इकाइयों के उद्यमियों को प्रोत्साहन योजना में सिंगल क्लिक से 271 करोड़ 41 लाख का अनुदान वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में 2 लाख 26 हजार 647 युवाओं को विभिन्न स्व-रोजगार योजना में 2114 करोड़ 48 लाख के लोन उपलब्ध कराने की प्रतीकात्मक शुरुआत भी करेंगे।

एमएसएमई सचिव पी. नरहरि ने रविवार को इस वृहद कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि राज्यस्तरीय कार्यक्रम के अलावा जिला मुख्यालयों में जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम भी होंगे। जिलों के कार्यक्रम में विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं में लाभान्वित हितग्राहियों, एमएसएमई प्रोत्साहन योजनान्तर्गत लाभान्वित इकाइयों के प्रतिनिधियों तथा उद्योग संघ के पदाधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जायेगा। कार्यक्रम में स्वरोजगार योजनाओं में लाभान्वित हितग्राहियों को स्वीकृति वितरण पत्र जनप्रतिनिधियों के माध्यम से दिलवाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री चौहान उमरिया से सिंगल क्लिक के माध्यम से लाभान्वित की जा रही इकाईयों में से किन्हीं दो के प्रतिनिधियों तथा स्वरोजगार योजना के दो हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद भी करेंगे।

बैठक में बताया गया कि जिन 1309 सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम को मध्यप्रदेश एमएसएमई प्रोत्साहन योजना में अनुदान राशि दी जा रही है उसमें अनुसूचित जाति के उद्यमियों को 73 करोड़ 24 लाख और अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों को 21 करोड़ 87 लाख रुपये की राशि शामिल है।

उल्लेखनीय है कि गत वित्त वर्ष में संपन्न हुए रोजगार दिवस कार्यक्रमो से 37 लाख 47 हजार 771 युवाओं को विभिन्न योजनाओं में 26 हजार 771 करोड़ से अधिक राशि के लोन से स्वरोजगार उपलब्ध करवाए गए है।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री की मंशानुरूप वर्ष 2021 से रोजगार दिवस कार्यक्रम प्रारंभ करके प्रत्येक माह 2 लाख से अधिक युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के सतत प्रयास किए जा रहे है।योजना के प्रारंभ से अब तक प्रदेश में 44 लाख 27 हजार 355 युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध करवाया गया है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर