ठाणे: (Thane) नवी मुंबई नगर निकाय द्वारा संचालित एक बस में अचानक आग लग गई लेकिन उसमें सवार सभी 20 यात्री बाल-बाल बचे। बस ठाणे जिले से कल्याण जारी रही थी। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।अधिकारी के मुताबिक, घटना नवी मुंबई में खोनी-तलोजा रोड पर स्थित नागजारी बस स्टॉप पर सुबह नौ बज कर करीब 55 मिनट पर हुई। उन्होंने बताया कि हादसे में बस क्षतिग्रस्त हो गई है।
नवी मुंबई नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी योगेश कडुस्कर ने बताया, ‘जब बस में आग लगी तब यह नवी मुंबई से कल्याण की ओर जा रही थी। बस के चालक ने इसे देखा और तत्काल बस रोकी एवं खतरे का अलार्म बजाया। सभी 20 यात्री तुरंत बाहर निकल गए और बाल-बाल बच गए।’उन्होंने बताया कि ‘सूचना मिलने के बाद एनएमएमसी के दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया।’कडुस्कर ने कहा, ‘आग में बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।’ उन्होंने बताया कि इस घटना के कारण कुछ देर के लिए सड़क पर जाम लग गया था।उनके अनुसार, आशंका है कि बस में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।