Lucknow : बजट पारित होने के साथ ही विधान सभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित

0
141

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधान सभा में शनिवार को बजट पारित होने के साथ ही विधान सभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गयी है। योगी आदित्यनाथ सरकार का 2024-25 का बजट विधान सभा में शनिवार को बहुमत के साथ पारित हो गया।

इससे पहले नेता सदन व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता विरोधी दल अखिलेश यादव समेत अन्य 92 सदस्यों ने भी बजट की चर्चा में अपना वक्तव्य रखे। प्रदेश के विकास पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने बजट की चर्चा में शामिल सदस्यों के प्रति आभार जताया। इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने सदन में बजट सत्र स्थगित करने के लिए प्रस्ताव रखा जिसे ध्वनि मत से पारित कर दिया गया।