spot_img
HomelatestLucknow: नेशनल हेराल्ड बिल्डिंग के सामने खुल गयी अवैध पार्किंग

Lucknow: नेशनल हेराल्ड बिल्डिंग के सामने खुल गयी अवैध पार्किंग

लखनऊ: (Lucknow) कैसरबाग क्षेत्र में नेशनल हेराल्ड बिल्डिंग के सामने अवैध पार्किंग खुल गई है। नगर निगम प्रशासन के नाक के नीचे पार्किंग में चार पहिया, दो पहिया वाहनों को खड़ा कराया जा रहा है। पार्किंग क्षेत्र में कुछ वाहन तो कई दिनों से खड़े रखे गये हैं।

लखनऊ नगर निगम के जोन एक क्षेत्र में नेशनल हेराल्ड बिल्डिंग के नीचे सामने का हिस्सा आता है। ये हिस्सा नगर निगम का ‘नो वेडिंग’ जोन घोषित है। यहां ठेला, गुमटी लगाना सख्त मना है। बावजूद यहां फल के ठेले, चाय व गोलगप्पे की गुमटी लगती है। ठेला, गुमटी के बाद अब यहां अराजक तत्वों की ओर से अवैध पार्किंग भी शुरु कर दी गयी है। अवैध रुप से चलायी जा रही पार्किंग के पीछे नेशनल हेराल्ड बिल्डिंग में अवैध कब्जा करने वाले लोगों का हाथ होना बताया जा रहा है।

नगर निगम के जोन एक के जोनल अधिकारी की गैर-मौजूदगी में जोन दो के अधिकारी दिव्यांशु पाण्डेय जोन एक के इस क्षेत्र को देख रहे हैं। बीते दिनों दिव्यांशु पाण्डेय ने कैसरबाग बस अड्डे से वजीरगंज मार्ग पर अवैध अतिक्रमण को हटवाया था। कैसरबाग बस अड्डे से थाना मार्ग, अमीनाबाद मार्ग और कलेक्ट्रेट मार्ग पर अतिक्रमण को हटवाने के बाद नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ दस्ता लालबाग मार्ग की ओर बढ़ने वाला था लेकिन उसे स्थानीय नेताओं के दबाव में रोक दिया गया।

नगर आयुक्त इन्द्रजीत ने इस बाबत कहा कि कैसरबाग से लालबाग मार्ग पर नो वेडिंग जोन में अतिक्रमण की जानकारी हुई है। इसमें अवैध पार्किंग की जानकारी भी हुई हैं, इस संबंध शीघ्र ही कार्रवाई करायी जायेगी। नगर निगम के कार्य में बाधा डालने वाले लोगों के विरुद्व कार्यवाही भी होगी।

पांच वर्षो से नो वेडिंग जोन में अतिक्रमण

नेशनल हेराल्ड बिल्डिंग के सामने नो वेडिंग जोन में बीते पांच वर्षो से ठेला, गुमटी वालों ने अतिक्रमण कर रखा है। बीते दो वर्षो में एक बार यहां ठेले, गुमटी को हटवाने का प्रयास हुआ था, लेकिन नगर निगम के कर्मचारियों की मिलीभगत से फिर से ठेले, गुमटी लग गयी।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर